T20 World Cup 2021 India Team

इंडियन टीम को विकट परिस्थितियों से निकालने के लिए माही को टीम का मेंटर चुना है । वही चहल , धवन बाहर । वरुण , सूर्यकुमार , ईशान किशन अंदर......

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान , सूर्यकुमार और ईशान अंदर , चहल और धवन बाहर 




T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का अनाउंस हो गया है ।बीसीसीआई ने कुल 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है जिसमे ईशान किशन , सूर्यकुमार यादव , राहुल चाहर को जगह दी गई है वही युजवेंद्र चहल और धवन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

वही क्रिकेट की शान , क्रिकेट प्रेमियों की जान , पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही को टीम का मेंटर चुना गया है। माही टीम इंडिया को मार्गदर्शित करेंगे।


टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह , राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती 

स्टैंडबाई -   श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

कोच -  रवि शास्त्री

मेंटर  - महेन्द सिंह धोनी 


यह भी देखे...




7 comments

  1. Nice to good
  2. Nice i am Ayush
  3. Harish
  4. best team !
  5. Good.ajay
  6. Ak hmh
  7. 😍😍😍
© Brahmand Tak. All rights reserved. Developed by Jago Desain